28.4 C
Dehradun
Saturday, August 2, 2025
Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में भीषण सड़क हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी.....

रुद्रप्रयाग में भीषण सड़क हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी.. 3 की दर्दनाक मृत्यु

रुद्रप्रयाग: बीती रात रुद्रप्रयाग जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई है. तीनों मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।बीते शुक्रवार को देर रात करीब 11:15 बजे रुद्रप्रयाग जनपद के पोखरी मोटरमार्ग पर कुंडा- दानकोट के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर 150 मीटर की गहरी खाई में गिर गई. इन भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। मौके पर पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, रात को कठिन परिस्थितियों से टीम ने गहरी खाई में उतरकर तीनों युवकों को रेस्क्यू किया। टीम के पहुँचने से पहले ही तीनों युवकों की मृत्यु हो चुकी थी. बचाव दल द्वारा स्ट्रेचर की मदद शवों को सड़क तक लाया गया। उसके बाद आधी रात के बाद तीनों शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।                                               मृतकों की पहचान

टीटू, उम्र 23 वर्ष, पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा-दानकोट

अंकित, उम्र 27 वर्ष, पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल

संदीप, उम्र 27 वर्ष, निवासी बरसील।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here