रुद्रप्रयाग जनपद में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सिल्ला-ब्राह्मणगांव में गुलदार ने शनिवार की रात को आंगन में बैठी डेढ़ वर्षीय बच्ची पर हमलाकर उसेअपना निवाला बना दिया था। इसी आदमखोर गुलदार को रविवार की रात को ढेर कर दिया गया है। वहीं रेंजर रजनीश लोहानी ने बताया कि रविवार रात को गुलदार पुनः गांव की और आया धमका , जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने गोली मारी। इसके बाद घायल हुए गुलदार ने वन कर्मी पर भी हमला करने की कोशिश की । जिसके चलते उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया।
बता दे की जॉय हुकिल अब तक 42 आदमखोर गुलदारों से पहाड़ के लोगों को छुटकारा दिला चुके हैं। वहीं विभागीय स्तर पर गुलदार को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किये गए थे। वहीं शिकारी जॉय हुकिल, जहर खान और जहीर बख्शी तीनों को मौके पर बुलाया गया था ।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे सिल्ला ब्राह्मणगांव के जाबर तोक निवासी प्रमोद कुमार की डेढ़ साल की मासूम बच्ची घर के आंगन में अपने परिजनों के साथ खेल रही थी। तभी, घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर अचानक झपटा मारा और उसे मुंह में दबाकर जंगल की और ले गया।
वहीं बच्ची के माता-पिता शोर मचाते हुए कुछ दूर तक उसके पीछे दौड़े , परन्तु गुलदार कहीं नजर नहीं आया । शोर सुनकर निकट के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय निवासी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी ने तुरंत इस दर्दनाक घटना के बारे में वन विभाग को सूचना दी। गुलदार को आदमखोर घोषित करने के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई की गई।वहीं गुलदार को शिकारी जॉय हुकिल ने मार गिराया।