उत्तराखंड : हल्द्वानी से एक दुखद हादसे की खबर आ रही है जहां 8 साल के मासूम की इमारत के तीसरी मंजिल की छत से गिरने मौत हो गईवही इस हादसे के बाद मासूम का परिवार नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी में जुटा था ।सामान की पैकिंग चल रही थी। तो वहीं इस दौरान8 साल का मासूम बच्चा खेलते वक्त छत से नीचे गिर गया वही आनन-फानन में परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए जहां देर रात इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई यह घटना इंदिरा नगर बरेली रोड क्षेत्र की है ।जहां राजमिस्त्री सानू अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता है ।वहीं पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सानू ने अपना इंदिरानगर वाला घर बेचकर गोलापा में नया घर बना लिया था बीते शनिवार को पूरा परिवार नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था सानू ने सामान निकालने के लिए तीसरी मंजिल की छत पर लगे जाल को खोल दिया, इस दौरान सानू का 8 वर्षीय मासूम बेटा तनवीर वही खेल रहा था ।इस दौरान सभी सामान की पैकिंग कर रहे थेमासूम का खेलते हुए पैर फिसल गया जिस कारण वह जाल के रास्ते दूसरी मंजिल पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया ।वही आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां पर देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । परिवार में तनवीर का एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन ने वहीं इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में मातम पसर गया परिवार की खुशियां पल भर में खत्म हो गई फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया साथ ही मामले की जांच जारी है।