22.1 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

दु:खद :महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार कह गए दुनिया को अलविदा ,परेशान थे आर्थिक तंगी से ……….

पौराणिक शो, ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती दुनिया को अलविदा कह गए बता दे की प्रवीण कुमार सोबती ने 74 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली है। जानकारी के अनुसार अभिनेता लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। आपको बता दे की प्रवीण कुमार सोबती ने न सिर्फ अभिनय की दुनिया में बल्कि खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था।प्रवीण कुमार सोबती अपनी कद काठी के चलते लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे।सोबती एक एक्टर्स होने के अलावा, वह एक एथलीट भी थे। हैमर और डिस्क थ्रो में उन्होंने कई पदक भी जीते हैं। बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट रह चुके प्रवीण कुमार सोबती ने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। बता दे की हांगकांग में आयोजित एशियाई खेल में प्रवीण कुमार सोबती ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर मान बढ़ाया था। उन्होंने 1960 और 70 के दशक के दौरान एथलेटिक्स में जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल की थी।एशियन गेम्स और ओलंपिक्स में अपने प्रदर्शन के दम पर प्रवीण इतने लोकप्रिय हो गए थे कि बीआर चोपड़ा ने भीम के किरदार के लिए उनसे मिलने की इच्छा जता दी। वहीं अभिनय में पहले कभी उन्होंने किस्मत नहीं आजमायी थी ,और इस किरदार के बारे में जानने के बाद प्रवीण बीआर चोपड़ा से मिलने पहुंच गए। उन्होंने प्रवीण कुमार की कद-काठी देखते ही बोला, भीम मिल गयाऔर यहीं से ही प्रवीण के अभिनय करियर की शुरुआत हुईबता दे की डेढ़ सौ से भी अधिक फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती की आखिरी फिल्म वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम ‘महाभारत और बर्बर’ था। प्रवीण कुमार सोबती ने यहां भीम का किरदार निभाया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!