उत्तराखंड :दो दिनों से एक वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में एक 19 वर्षीय युवक दौड़ लगता हुआ नजर आ रहा है दरअसल नोएडा की सड़कों पर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा ने पूरे देश की निगाह अपनी तरफ आकर्षित कर दी है।प्रदीप के जुनून और जज्बे को सलाम केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हर वो शख्स कर रहा है, जिसने उसका रात में दौड़ने वाला वीडियो देखा। प्रदीप के वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। उनकी मां बीमार हैं और पिता खेती बाड़ी करते हैं। वह कंपनी काम करता है और छुट्टी होने के बाद देर रात दौड़कर घर जाता हैं। ताकि वह सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यास भी कर सके ।अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले प्रदीप मेहरा की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं।तो वहीं उत्तराखंड सरकार के बाद दिल्ली सरकार भी मदद के लिए आगे आई है। तो वहीं इस बीच रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने भी प्रदीप के इस जज्बे देख मदद का हाथ बढ़ाया है।रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ द्वारा अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गयी । उन्होंने बताया कि प्रदीप को सेना भर्ती हेतु तैयार करने के लिए कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल, पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता से बात की है। वह चाहते हैं कि प्रदीप अपना सपना पूरा जरूर करें।
बता दें कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ को सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के लिए जाना जाता है। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी के ट्टीव को रीट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदीप का जज्बा कमाल का है।
His Josh is commendable, and to help him pass the recruitment tests on his merit, I've interacted with Colonel of KUMAON Regiment, Lt Gen Rana Kalita, the Eastern Army Commander. He is doing the needful to train the boy for recruitment into his Regiment.
Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/iasbkQvvII— Lt Gen Satish Dua🇮🇳 (@TheSatishDua) March 21, 2022