पौड़ी जनपद के सतीश चंद्र बुड़ाकोटी ने बढ़ाया देवभूमि उत्तराखंड का गौरव , एंटी नक्सल ऑपरेशन की संभालेंगे कमान

उत्तराखण्ड के जिला पौड़ी गढ़वाल के निवासी सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को बीएसएफ में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आपको बता दें की सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को बीएसएफ में आईजी पद पर पदोन्नति के साथ ही भुवनेश्वर (उड़ीसा) स्थित फ्रंटियर मुख्यालय (स्पेशल ऑपरेशन) में तैनाती मिली है। जहां उन्होंने बुधवार को भुवनेश्वर में कार्यभार ग्रहण किया है।

आपको बताते चलें सतीश चंद्र बुड़ाकोटी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के ग्राम चाई कौडिया पट्टी लैंसडाउन जहरीखाल ब्लॉक के निवासी है। इनके पिता योगेश्वर प्रसाद आर्मी में कर्नल थे। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल में अपनी 35 वर्ष की सेवा के दौरान पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्व के उग्रवाद से ग्रसित प्रदेशों में सराहनीय कार्य किया। साथ ही दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल की अहम स्टाफ नियुक्तियों में काम किया है। इसके साथ ही सतीशचंद्र को 2009 में सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित भी किया गया है। सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को बीएसएफ में अधिकारी के रूप में 35 वर्ष के करियर का व्यापक अनुभव हासिल है। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र मिशन में प्रति नियुक्ति के दौरान सीमा सुरक्षा प्रमुख एवं ऑपरेशन अधिकारी के सलाहकार के तौर पर भी उन्होंने गृहयुद्ध से प्रभावित बोस्निया, हर्जेगोविना में अपनी सेवाएं दीं।

अब सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को बीएसएफ में आईजी पद पर पदोन्नति के साथ भुवनेश्वर (उड़ीसा) स्थित फ्रंटियर मुख्यालय (स्पेशल ऑपरेशन) में तैनाती मिल चुकी है। जहां वह आंतरिक सुरक्षा की नजर से बेहद महत्वपूर्ण एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान संभालेंगे।यह उत्तराखंड राज्य के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here