चिन्यालीसौड-उत्तरकाशी में SDRF व NDRF की टीम ने कार दुर्घटना में लापता शव को किया बरामद

दिनांंक 03 अक्टूबर को जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि तहसील डूंडा अन्तर्गत हिटाणु मोटरमार्ग पर भकड़ा के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे भागीरथी में गिर जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।जिसमे 2 व्यक्ति सवार बताये गए थे।

उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट उजेली से SI नवीन कुमार की हमराह टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की गई थी। सर्चिंग के दौरान 04 अक्टूबर को वाहन में सवार एक व्यक्ति, बूद्दी पुत्र बर्फू का शव बरामद किया गया था।परन्तु एक व्यक्ति लापता था ,जिसकी सर्चिंग हेतु टीम लगातार प्रयासरत थी। निरन्तर खोजबीन के उपरांत भी लापता का कोई सुराग नही लग पा रहा था।

दिनो की गहन सर्चिंग के उपरान्त SDRF व NDRF टीम के संयुक्त प्रयासों द्वारा आज दिनाँक 07 अक्टूबर 2021 को चिनयालीसौड झील से विजेंद्र पुत्र द्वारिका निवासी टिहरी गढ़वाल का शव बरामद किया गया और बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here