रामनगर, कोसी नदी की उफनती लहरों में फंसे 3 युवकों का SDRF ने किया रेस्क्यू…

लहरों के बीच फसी 3 जिंदगी के लिए एसडीआरएफ फिर से देवदूत बनकर सामने आई , जी हां रामनगर पम्पापुरी में कोसी नदी में कुछ युवकों के फंसे होने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की एक टुकड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हुई,जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकालने में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम सफल हुई।
हल्द्वानी कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही एसआई राजेश जोशी के हमराह मय फ्लड रेस्क्यू उपकरण से लैस होकर घटनास्थल पर पहुँची।

घटनास्थल पर कोसी नदी रामनगर में भयंकर नदी के उफान के बीच बने टापू में तीन लड़के फंसे थे, रेस्क्यू टीम द्वारा उफान से भरी नदी में अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए राफ्ट की सहायता से उक्त युवको तक पहुँचे एवं उन्हें सुरक्षित किनारे निकाला। एसडीआरएफ के इस सराहनीय एवं साहसपूर्ण रेस्क्यू कार्य हेतु स्थानीय जनता द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here