गुच्चूपानी,देहरादून में फंसे लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू

बीती बुधवार की रात नदियों के बढ़े हुए जलस्तर से खतरा काफी बढ़ा हुआ है।नदी गदेरों में नहाने या तैरने का शौक़ , जीवन संकट में डाल रहा है।
आज घटना गुच्चूपानी पिकनिक स्पॉट से है, जहां नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में कुछ लोग फंसे होने की सूचना , आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से SDRF को प्राप्त हुई।

उपरोक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मय उपकरण तुरन्त हेड कॉन्स्टेबल महावीर चौहान के हमराह घटनास्थल पहुंची। यहां तीन युवक फंस गए थे ।रात्रि का बढ़ता अंधेरा और नदी का तेज बहाव ,जैसी तमाम बाधाएं रास्ता रोक रही थी। परन्तु SDRF के अदम्य साहस के आगे सब गौण साबित हुए। तमाम मुश्किलातों को पार पाकर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तीनो युवकों को रोप के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

SDRF टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि तीनों युवक दिन में यहां घूमने आए थे व तैरते हुए पार चले गए। अचानक से जलस्तर बढ़ने पर वापस तैरने में असमर्थ रहे व वही फस गए।युवकों के पहचान-
1- आयुष पांडे उम्र 19 वर्ष पुत्र श्री प्रमोद पांडे निवासी बंगाली कोठी ,T.H.D.C कॉलोनी
2- हर्षित शर्मा उम्र 19 वर्ष पुत्र श्री संजीव शर्मा निवासी मोहिनी रोड, डालनवाला
3- पर्व गुप्ता उम्र 21 वर्षपुत्र श्री अनूप गुप्ता निवासी कैनाल रोड, जाखन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here