जिला चमोली के रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर की स्थिति का जायजा लेने पहुंची एसडीआरएफ की टीम वापिस लौटी । टीम के अनुसार बताया गया की ग्लेशियर से कोई खतरा नहीं है। बता दे की ऋषि गंगा के मुहाने पर बनी हुई झील भी साफ है।
वहीं पूर्व में ग्रामीणों द्वारा ग्लेशियरों के ऊपर दरार पड़ने की आशंका जताई गयी थी।
जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके का मुआयना करने के लिए रवाना किया गया था। एसडीआरएफ की टीम द्वारा उस क्षेत्र का निरीक्षण किया गयहै। जिसमें टीम ने पाया है। की ग्लेशियर से ग्रामीण इलाकों को कोई खतरा नहीं है और ना ही ग्लेशियर के ऊपर किसी प्रकार की दरार पड़ी हुई है।
-pardeep bhandari