जनपद हरिद्वार लक्सर क्षेत्र की नदी से SDRF टीम ने एक अज्ञात शव किया बरामद

आज दिनांक 28.08.2022 को जनपद हरिद्वार के पुलिस चौकी फेरूपुर द्वारा SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि लक्सर क्षेत्र में सोमपुरी गाँव की नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरण घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई व सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा नदी में से अज्ञात शव को बरामद कर किनारे लाया गया, तदोपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

SDRF टीम का विवरण

 

आरक्षी विजय खरोला

आरक्षी प्रदीप रावत

आरक्षी बलबीर सिंह

आरक्षी रविंद्र सिंह

आरक्षी गुड्डू कुमार

चालक कपिल कुमार

तकनीशियन अक्षय कुमार

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here