उत्तरकाशी-उजैली मे डुंडा देवी धार के पास पूर्व में गिरे वाहन से SDRF, उत्तराखण्ड पुलिस ने एक शव को किया बरामद

दिनाँक 03 अक्टूबर,2021 को जिला नियंत्रण कक्ष,उत्तरकाशी द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया था कि डुंडा देवी धार के पास एक वाहन खाई मे गिर गया था।

 

उक्त सूचना पर पोस्ट उजैली से SI नवीन कुमार की हमराह टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुची थी व SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचने के पश्चात सर्चिंग की गई थी, परन्तु किसी का भी कोई सुराग न लग पाया था।

उक्त गाड़ी मे 2 युवक सवार थे, जिनका कुछ पता नही चल रहा था, परन्तु SDRF व NDRF की संयुक्त सर्चिंग लगातार जारी थी

दो दिवस की गहन सर्चिंग के बाद SDRF व NDRF की टीम द्वारा कल देर रात एक शव को रिकवर किया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार को पहले चैन पुली के माध्यम से गहराई से सतह तक लाया गया ,ततपश्चात एक युवक, बुध्दि लाल,उम्र 39 वर्ष पुत्र श्री बर्फू निवासी टिहरी गढ़वाल के शव को दुर्घटनाग्रस्त कर से बाहर निकाल कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया। । अभी एक युवक लापता है,जिसकी सर्चिंग में टीमें प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here