SDRF उत्तराखंड ने जनपद नैनीताल में किया एक शव बरामद

  1. बीते 21 अगस्त को नैनीताल-रानीखेत मार्ग पर भुजान के पास घटी घटना में भवाली स्थित एयर फोर्स स्टेशन में संविदा पर काम करने वाले राजस्थान निवासी रवि कुमार अपने साथी संजय पांडे तथा अन्य पांच साथियों के साथ रानीखेत रोड के पास कोसी नदी में नहाने गये थे। इस दौरान दोनों तेज बहाव की चपेट में आ गए। इससे अन्य लोगों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी।

उक्त सूचना पर भवाली से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मौके पर पहुंच गयी और युवकों की तलाश की गयी। कुछ देर बाद रवि कुमार का शव बरामद कर लिया गया। वहीं, संजय पांडे की तलाश में एसडीआरएफ द्वारा निरन्तर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

 

आज दिनांक 22.8.2022 को उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला गया व शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

मृतक का नाम

श्री संजय पाण्डेय उम्र-28 s/o श्री जनार्दन प्रसाद पाण्डेय

निवासी थराली, जनपद चमोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here