आज 21 अगस्त’ को इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्र में पुनः रेस्क्यूऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आपदा पीड़ितों की सुरक्षा व सुगमता के दृष्टिगत टीम द्वारा बल्लियों की सहायता से पुल बनाया गया ”व’ जंगल गदेरा रिसोर्ट में फंसे 24 पर्यटकों का सकुशल रेस्क्यू किया गया। वही गाँव के स्थानीय लोगों के रेस्क्यू हेतु वैकल्पिक पल बनाकर सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।