सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भगवानपुर भाऊवाला मे एक व्यक्ति ने घर पर आगजनी करदी है तथा अपने परिजनों को कुल्हाडी से मार रहा है। सूचना पर तत्काल नजदीकी चीता कर्मचारीगण को मौके पर भेजा तथा थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो मौके पर लक्ष्मी देवी पत्नी कुंदन सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर भाऊवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उनके पति कुंदन सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी उपरोक्त एवं अन्य गांव के व्यक्ति मौजूद मिले घटनास्थल पर सागर पुत्र कुंदन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी उपरोक्त के द्वारा अपने घर में सभी कपड़ों पर आग लगाकर एक कमरे में बेड तथा बिस्तर कंबलों में आग लगाकर गैस सिलेंडरों को उनके ऊपर डाल। जिससे कमरे में चारों तरफ आग लग गयी और धुआं ही धुआं हो गया । इस दौरान आगजनी की घटना करने वाले सागर उपरोक्त द्वारा अपने आप को एक कमरे में बंद कर दिया जिस को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना तत्पश्चात काफी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर सागर को कमरे से बाहर निकाला तो सागर उपरोक्त मौके मर मौजूद सभी पर भडकने लगा और मरने मारने पर आतुर हो गया जिसको स्थानीय व्यक्तियों व मौजूद पुलिस बल द्वारा पकड लिया ।तत्पश्चात फायर बिर्गेड की गाड़ी भी मौके पर आ गयी और आग को बुझाया गया।इसके पश्चात श्रीमती लक्ष्मी देवी अभियुक्ति माता ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी की अभियुक्त सागर आए दिन घरवालों के साथ बात बात पर विवाद करता है जब घरवाले उसे समझाते हैं तो वहा हमेशा मारने पर आतुर रहता है दिनांक 01-07-22 को भी अभियुक्त सागर और उसकी माता का घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था जिसमें अभियुक्त सागर द्वारा घर में मौजूद अपने पत्नी एवं माता के साथ मारपीट की गई अपने अपने बच्चे के तथा पत्नी के सारे कपड़े जला दिए उसकी माता द्वारा समझाने पर अभियुक्त द्वारा घर से कुल्हाड़ी निकाली गई और जोर से अपनी माता के सिर पर वार करने की नियत से कुल्हाड़ी को फेंक कर मारा जिससे वादिनी श्रीमती लक्ष्मी देवी बाल बाल बच गई उसके बाद अभी तो सागर के परिजन घर से भाग गए और पड़ोसियों के घर में छुप गए तब अभियुक्त सागर द्वारा घर का सारा सामान कमरों में इकट्ठा कर किचन से गैस सिलेंडर निकालकर गैस सिलेंडर को खोल कर पूरे घर में आग लगा दी और घर का सारा सामान जला जला दिया गनीमत रही कि समय से पुलिस को सूचना मिल गई और फायर सर्विस को बुलाकर सिलेंडरों में लगी आग को बुझाया गया एवं एक बड़ी घटना होने से बचाया गया अभियुक्त सागर की माता श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी कुंदन सिंह निवासी उपरोक्त की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 307 436 323 504 506 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर सागर को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के माता-पिता वृद्ध हैं तथा अभियुक्त आए दिन उनके साथ लड़ाई झगड़ा पर आमदा रहता है अभियुक्त पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना सहसपुर से जेल जा चुका है तथा अभियुक्त आपराधिक किस्म का व्यक्ति है!
अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
नाम व पता अभियुक्त
1-सागर पुत्र कुंदन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भगवानपुर भाऊवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!