सनसनी: फैक्ट्री से घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से एक सनसनी फैला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के औद्योगिक नगरी सिडकुल में आपराधिक घटनाएं आय दिन बढ़ती ही जा रही हैं। यहां बीते देर रात एक फैक्ट्री कर्मचारी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया । वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बताते चले की सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि एएलएफ इंजीनियरिंग वर्ड्स में काम करने वाले 25 वर्षीय अंकित सिंह की बीते सोमवार देर रात किसी बात को लेकर फैक्ट्री से कुछ दूरी पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई और इस दौरान एक युवक ने अंकित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर से जान बचाकर अंकित सीधे की तरफ दौड़ा। वहीं, फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अंकित कुमार 25 पुत्र ओमकार सिंह निवासी राजकपूर अमरोहा यूपी के रूप में हुई। परिजनों की तहरीर पर फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here