सनसनी :निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में व्यक्ति का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप

प्रदेश के नैनीताल जनपद से एक सनसनी खबर सामने आयी है। जहां हल्द्वानी कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर एसडीएम कोर्ट के सामने निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में अधेड़ व्यक्ति का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । वहाँ काम करने वाले लोगों की मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची भोटिया पड़ाव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं।वहीं जानकारी के अनुसार , इससे पहले भी इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में 2 हड़कंप मचाने वाले शव मिल चुके हैं। पुलिस को यह शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के पार्किंग में पड़ा हुआ मिला । पुलिस शव की पहचान करने हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, मौके पर पहुंचे भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मृतक के शरीर पर केवल अंडरवियर था।तथा पास में एक टीशर्ट, शराब की खाली बोतल, पानी की बोतल, गांजे के अंश, नशे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेपर फॉल समेत अन्य चीजें बरामद हुईं। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 40 साल के आसपास लग रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा । निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स हल्द्वानी के एक जाने-माने बिल्डर का बताया जा रहा है। उक्त बिल्डर हमेशा से विवादों में रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here