23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

सनसनीखेज खबर : नैनीताल में राज्य अतिथि गृह में कार्यरक्त कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

प्रदेश के नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आयी है, बता दे की जहाँ के राज्य अतिथिगृह में कार्यरत कर्मचारी की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दे दी गई है। तथा शव को मोर्चरी में रख दिया है। मूल रूप से भिकियासैण (अल्मोड़ा) निवासी मोहनराम 48 वर्षीय राज्य अतिथि गृह नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे। वहीं उन्हाने रविवार को दोपहर दो बजे से लेकर रात दस बजे तक ड्यूटी की। उसके पश्चात वह अपने कमरे में चले गए। सोमवार को जब देर तक वह नजर नहीं आये तो राज्य अतिथि गृह प्रबंधन ने एक कर्मचारी को कमरे पर भेजा।

कई बार आवाज देने के बाद भी जब अन्दर से उनका कोई जवाब नहीं मिला। तोअनहोनी की आशंका से वहां अन्य कर्मचारी जुट गए। खिड़की की जाली निकालकर एक कर्मचारी को कमरे में भेजा तो वहां मोहन राम बिस्तर पर बेसुध पड़े हुये मिले । तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पहुंची | पुलिस द्वारा बेसुध पड़े कर्मचारी को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि मृतक के परिजनों इसकी सूचना दे दियी है। वे दिल्ली में रहते हैं। उनके नैनीताल पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सीओ बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!