13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

जल्द ही होगी नानकमत्ता में शुरू हैली सेवा बोले- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के बंडिया क्षेत्र में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रतिभाग किया।वहीं इस दौरान सीएम ने जनसमस्याओं का निस्तारण भी किया। साथ ही इस कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा ने भी शिरकत की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने विधानसभा सत्र के दौरान सतत विकास को लेकर काफी बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा की। हमारी सरकार विशेषतः तीन बिन्दुओं सरलीकरण, समाधान व निस्तारण पर कार्य करेगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों की जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें एवं कार्य को विधानसभा या जिला स्तर पर ही निस्तारण कर लिया जाए। सरकार का लक्ष्य आने वाले दस सालों में उत्तराखण्ड प्रदेश को हर क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाना है।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार—

इसके साथ ही खटीमा-पीलीभीत सड़क मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग बनने को लेकर सीएम धामी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही सड़क का विधिवत कार्य भी शुरू कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही नानकमत्ता क्षेत्र में हैली सेवा प्रारम्भ की जाएगी।

साथ ही सीएम धामी ने खटीमा में श्रद्धालुओं के लिए विश्राम गृह बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि खटीमा पर स्टेट राज्यमार्ग- 70 जिसका प्रथम चरण पास हो चुका है तथा उस पर शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जायेगा। मेलाघाट क्षेत्र में इस छठ पूजा से पूर्व एक भव्य छठ पूजा घाट का निर्माण किया जाएगा। जगबूड़ा पुल को लेकर नेपाल से बात की जाएगी यदि बात बनती है तो शीग्र ही पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारामल मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के पहले चरण का कार्य करीब शुरू कर दिया गया है। झनकईया तथा शारदा घाट का भी सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। वन चेतना मैदान चकरपुर में स्टेडियम का निर्माण भी जल्द ही कर लिया जाएगा। खटीमा बाईपास का निर्माण भी चल रहा है।सीएम धामी ने ये भीकहा कि खटीमा मिनी इंडिया अथवा लघु भारत है, इसे कौमी एकता का गुलदस्ता भी कहा जा सकता है। खटीमा क्षेत्र में आगामी दस दिनों में जमीनों से जुड़े सारे विवाद समाप्त करने की कोशिश की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!