19.2 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024

मसूरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

मसूरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
2 लड़कियों समेत 5 लोग गिरफ्तार
मसूरी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई तड़के चार बजे की थी। इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार का ये खेल मसूरी के भट्टा फॉल इलाके में स्थित एक होटल में चल रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्स रैकेट का ये पूरा खेल हरियाणा से चल रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने काफी समय से मसूरी में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार तड़ते चार बजे के आसपास पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो वहां पर कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सूचना पर ये कार्रवाई की गई थी।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मसूरी के भट्टा फॉल स्थित एक होटल में तड़के छापेमारी की गई, जहां तीन युवक और दो युवतियां देह व्यापार के कार्य में सम्मिलित पाये गए है। इसके अलावा कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पाचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मसूरी में स्पा सेंटर पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। समय-समय पर स्पा सेंटरों पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि देह व्यापार को लेकर कुछ गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जिनकी पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। सभी पकड़े गए लोग हरियाणा के है। देह व्यापार का गिरोह हरियाणा से संचालित हो रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!