आकाशीय बिजली गिरने के भेड़ पालक को हुआ भारी नुकशान

आकाशीय बिजली गिरने के भेड़ पालक को हुआ भारी नुकशान

 

जंहा पहाड़ो में आजकल मौसम में लगातार फेरबदल होता दिख रखा है. वहीं पर भेड़ पालक के लिए कल बुरी खबर हो गई. स्थानीय भेड़पालक बार्सु गाँव के संजीव रावत की बकरियां ऋषिकेश से उत्तरकाशी आते समय खट्टू खाल गांव तहसील डुण्डा जनपद उत्तरकाशी के पास पहूंचते ही मौसम खराब होने के कारण आसमानी बिजली गिरने से 300 बकरियां व 50 छोटे बकरी के बच्चे बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. जिससे भेड़ पालक को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन एवं पशु पालन विभाग की टीम मौके पहूंची.

वहीं भाजपा नेता जगमोहन रावत ने इस पर शोक व्यक्त करते हुए कहा. हमारे भेड़ पालको के साथ ऐसी कई घटना होती रहती है. जिसमे जिला प्रशासन व् राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. भेड़ पालक इन्ही पर निर्भर रहते है. हमारी सरकार को इन भेड़ पालको को भी देखना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here