उत्तराखंड के रजत ने पॉवरलिफ्टिंग सीनियर वर्ग में जीता स्वर्ण
अलापुज़्जा-: केरल सरकार द्वारा अलापुज़्जा में आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड मूल के रजत रावत ने सीनियर वर्ग के 93किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही उन्होंने अपने नाम दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी दर्ज करवाये है। उक्त प्रतियोगिता सबसे ज़्यादा भार उठाने पर रजत को ‘बेस्ट लिफ्टर ऑफ इंडिया’ के खिताब से भी नवाजा गया है।
पॉवरलिफ्टिंग भारत ,केरल की तरफ से अलापुज़्जा में गत हफ्ते 9 से 13 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2022 आयोजित करवाई गई थी जिसमे सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर वर्ग में देश के विभिन्न राज्यों के महिला व पुरूष वर्ग प्रतियोगियों ने अलग अलग भार वर्ग के लिए प्रतिभाग किया था। उक्त प्रतियोगिता में दिल्ली की तरफ से भाग लेने वाले उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के धुमाकोट के सिमटंडा गांव के मूल निवासी रजत रावत द्वारा 93 किलोग्राम वर्ग में सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रजत 93 किलोग्राम में बेच प्रेस में 172.5 किलोग्राम, इस्क्वाट में 267.5किलोग्राम, डेडलिफ्ट में 285किलोग्राम भार उठा कुल 12 अंक अर्जित कर अपने वर्ग में उच्च स्थान पर रहे। जीत के साथ ही उन्होंने 93 किलोग्राम वर्ग में स्क्वाट में 267.5 किलोग्राम और कुल भारतोलन में 725 किलोग्राम उठाकर दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये। प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा भार उठाकर अधिकतम जीएल स्कोर के आधार पर उन्हें प्रतियोगिता के ‘बेस्ट लिफ्टर ऑफ इंडिया/ स्ट्रांग मैन’ के खिताब से नवाजा गया।
आपको बता दे कि 26 वर्षीय रजत रावत इससे पूर्व भारोत्तोलन किया करते थे किन्तु प्रशिक्षण के दौरान उनके पैर में भार गिरने से उनके द्वारा डेढ़ साल खेल से दूर रहने के बाद वर्ष 2020 में पॉवरलिफ्टिंग से पुनः खेल में वापसी करने के बाद उनके द्वारा जीता गया यह पहला राष्ट्रीय पदक है। उनके द्वारा कई राज्य स्तरीय पुरस्कार भी अपने नाम किये जा चुके है। पौड़ी में ही पैदा हुए रजत के पिता सुप्रीम कोर्ट के वकील है व माता ग्रहणी है। रजत के माता- पिता उनकी अच्छी स्कूली शिक्षा के लिए कई वर्षों पहले ही दिल्ली चले गए थे।