हल्द्वानी। पुलिस ने गश्त के दौरान चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। बनभूलपुरा थाना पुलिस और एएनटीएफ की की टीम ने फ्रैंड्स कालोनी गौजाजाली केे पास एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते हुए धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 244 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मो. अकरम निवासी नूरी मस्जिद के पीछे इंद्रानगर बताया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।