रांझावाला निवासी दिवंगत नायब सूबेदार भरत सिंह असवाल के परिजनों से मिलने सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उनके आवास पहुंचे। आसाम रायफल के दिवंगत नायब सूबेदार भरत सिंह असवाल शिलांग में तैनात थे। तकरीबन 28 साल से सेवारत भरत सिंह अपने पीछे एक 21 वर्षींय पुत्री सोनाली, 23 वर्षीय पुत्र रोहन तथा पत्नी हेमंती देवी को छोड़ गए है। दिवंगत जवान के परिजनों से मिल कर सौनिक कल्याण मंत्री ने उन्हें ढ़ाढस बंधाया तथा सरकार की ओर नियमानुसार हर सहयोग उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार जनां को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस संकट की घड़ी में राज्य की सरकार दिवंगत जवान के परिजनों के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर शहीद के पिता ठाकुर सिंह असवाल, भगवान सिंह, सूबेदार मेजर शरद सिंह असवाल, यधवीर सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।