21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

लांस नायक संतोष पैन्यूली को पुष्पांजलि अर्पित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

देहरादून। राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आईएमए के पास सड़क दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए लांस नायक संतोष पैन्यूली को दून अस्पताल में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री ने लांस नायक के गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल निवाल गांव का नाम रखने तथा गांव में लांस नायक की याद में एक द्वार बनाने की घोषणा की है।
प्रेमनगर क्षेत्र के आईएमए और पण्डितवाड़ी पुलिस चौकी के बीच 30 अक्टूबर की रात सड़क हादसे में लेह लद्दाख में तैनात लांस नायक संतोष प्रसाद पैन्यूली की मौत हो गई थी। संतोष अपनी छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर वापसी के लिए आईएसबीटी में टिकट बुक कराने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इसमें संतोष और उनके मौसेरे भाई अभिषेक भट्ट की मौत हो गई थी। आज दून अस्पताल में सैनिक सम्मान के साथ लांस नायक संतोष पैन्यूली को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने संतोष के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लांस नायक के पिता भागवत प्रसाद, माता भागेश्वरी देवी और भाई कैलाश पैन्यूली को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधवाया। कहा कि लांस नायक के मृत्यु के बाद औपचारिकताओं में हर संभव मदद कराएंगे। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने लांस नायक संतोष पैन्यूली के नाम पर उनके गांव के स्कूल राजकीय हाईस्कूल निवाल गांव का नाम लांस नायक के नाम रखने तथा गांव में लांस नायक के सम्मान में एक द्वार बनाने की घोषणा की है।
इस मौके सैनिक कल्याण अधिकारी एवं भारतीय सेना के अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!