प्रदेश CM धामी से स्पीकर ऋतु खंडूडी ने की मुलाकात , उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत की दी बधाई

उत्तराखंड के युवा और जोशीले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज यानि की रविवार को मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिष्टाचार भेंट की उन्होंने चंपावत में हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं इस अवसर पर सीएम धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश के विकास के साथ ही 14 जून से आरम्भ हो रहे विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गयी ।आपको बता दें की उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र 14 जून से शुरू होने जा रहा है। वहीं इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जहां सत्र के प्रथम दिन वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा। अभी तक तय शुरुआती कार्यक्रम के मुताबिक सत्र के पहले दिन 14 जून को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखने के साथ-साथ ही विधायी कार्य भी होंगे। इसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। 15 जून को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 16, 17 व 20 जून को विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा की जाएगी।वहीं 20 जून को विनयोग विधेयक पारित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here