10.8 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली

कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार झंडा चैक स्थित अपने कैंप कार्यालय में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोटद्वार के विकास कार्यों और विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई उन्होंने बैठक में मौजूद यातायात पुलिस क्षेत्र अधिकारी को कोटद्वार में हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु पोस्टर, बैनर, स्कूलों में कैंपेन, नुकड़ नाटक कराने के लिए जरूरी सुझाव दिए। उन्होंने मई महीने के अंत तक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाने तथा जून के शुरुवात से ही बिना हेलमेंट और लापरवाई से वाहन चलाने वालों के चलान करने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में नगर आयुक्त को चैराहों के सौंदर्य करण, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, तथा कूड़ा निस्तारण और शहर की सफाई रखने के जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने आवारा पशुओं को लेकर चिंता जाहिर की। बैठक में पुलिस प्रशासन से कोटद्वार में नशाखोरी और अवैध शराब और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे के खिलाफ युवाओं के बीच जागुरूकता अभियान चलाने के भी सुझाव दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त वैभव, सीओ कोटद्वार वैभव सैनी, मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!