13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

स्टार प्रचारकों ने कैंट विधानसभा प्रत्याशी सविता कपूर के लिए की जनसभाएं

 

 

 

आज शनिवार को कैंट विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा जी ने एवम पूर्व सांसद श्री बलराज पासी, सांसद गुजरात श्री मितेश पटेल जी ने प्रेमनगर मोहनपुर एवम केहरी गाव में जनसभाओं को सम्बोधित किया ।

 

श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर ने केहरी गाव में अनुसूचित समाज की समस्याओं को देखते हुए इस क्षेत्र में 80 लाख की लागत से बारात घर का निर्माण हुआ और प्रेमनगर में मोहन पुर शिवपुरी में करोड़ों रुपए की लागत से हाई टेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य हुआ और केहरी गाव प्रेमनगर में समस्त सड़को का निर्माण स्वर्गीय कपूर साहब ने कराया और मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हु विकास कार्य इसी तरह जारी रहेंगे ।

 

श्री बहुगुणा जी ने कहा कि स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जो बात बोलते थे उसमे हमेशा तर्क रहता था और बहुत लंबे समय से वो आप लोगो की सेवा भी करते रहे और आज जहा भी पार्टी आज है उनके पीछे कपूर साहब जैसे कार्यकर्ताओ का परिश्रम रहा है । बलराज पासी ने जी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है छोटे से छोटे कार्यकर्ता को यहाँ मौका मिलता है और आज आप देख रहे होंगे कि सविता कपूर जी को समर्थन देने के लिए विभिन्न प्रदेशो से नेतागण आ रहे है लेकिन कांग्रेस में बस तीन नेता है उनके पीछे ही पूरी पार्टी घूमती रहती है । इस अवसर पर उदय सिंह पुंडीर, हरीश कोली ,बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, श्री विनोद पंवार,शेखर नौटियाल, संतोष कोटियाल, सुमित पांडे ,श्री आशीष शर्मा ,पार्षद मीनाक्षी मौर्य, महेंद्र कौर कुकरेजा, तरुण जैन, नातिन कुकरेजा, प्रमोद दत्ता, रेखा निगम, मनोज ठाकुर, विनोद तोमर, सुरेंद्र मास्टर, राधे गुप्ता, गरिमा गुप्ता, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना बिष्ट, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला, मीरा कठैत, आशा भाटी ,अर्चना पुंडीर, रजनी देवी, मीनाक्षी मोर्य, श्रीमती रेनू भाटिया, रजत जयसवाल, अनीता मल्होत्रा मनजीत गुजराल ,श्री विनोद तोमर, खिलाफ सिंह बिष्ट, पप्पन , आकाश शर्मा, गोविंद मोहन ,अर्चना आनंद , ओजस्वी वर्मा, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना बिष्ट, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला, मीरा कठैत, आशा भाटी ,अर्चना पुंडीर, रजनी देवी, मीनाक्षी मोर्य, श्रीमती रेनू भाटिया, रजत जयसवाल, अनीता मल्होत्रा मनजीत गुजराल ,श्री विनोद तोमर, खिलाफ सिंह बिष्ट, पप्पन , आकाश शर्मा, गोविंद मोहन ,अर्चना आनंद , ओजस्वी वर्मा,नीलू साहनीआदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!