प्रदेश मुख्य सचिव संधु ने उत्तराखण्ड निवास की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. सन्धु ने आज नई दिल्ली स्थित निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. सन्धु ने कहा कि उत्तराखण्ड निवास प्रदेश का प्रतिबिंब और इसकी संस्कृति का आईना होना चाहिए। डॉ एस एस सन्धु ने .नि.वि के अधिकारियों से उत्तराखण्ड सदन में किए जाने वाले रिन्यूवेशन/नवीकरण और रखरखाव के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

 

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखते हुए निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भवन में पार्किंग एरिया को अधिक खुला किए जाने तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी क्वालिटी जांच की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

 

वहीं इस दौरान स्थानिक आयुक्त डॉ0 वी0वी0आर0सी0 पुरुषोत्तम, अपर सचिव,राज्य सम्पत्ति अधिकारी प्रताप सिंह शाह, पेयजल निगम अधिशासी अभियन्ता राकेश चन्द्र, मुख्य व्यवस्था अधिकारी रंजन मिश्रा एवं उत्तराखण्ड पेयजल निगम स्थानिक अभियंता अरविन्द सैनी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता प्रदीप कुमार, सहायक अभियन्ता गौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here