आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मामनीय नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट को संज्ञान में रखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों में तीव्रता लाने के साथ ही मानव संसाधन एवं पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
आपको बता दें की मौसम खराब होने के कारण कई बार सीएम का केदारनाथ धाम का दौरा रद्द किया गया था। जिसके पश्चात आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन के जरिये धाम का निरीक्षण किया है। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के अनुसार केदारनाथ को भव्य एवं सुन्दर बनाया जा रहा है। सीएम धामी ने आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल एवं मंदाकिनी नदी पर चल रहे ब्रिज के निर्माण कार्य को शीग्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं केदारनाथ धाम में चल रहे द्वितीय चरण के जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, उनमें भी तीव्रता लाने के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया है।