17.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

राज्य के सीएम धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों की शहादत को सलाम कर , पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए किया बड़ा ऐलान

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। राजधानी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के प्रबल साहस व वीरता का परिचायक है।वहीं इस अवसर सीएम धामी द्वारा कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गयी ।
सीएम ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना व वेटरन की मासिक पेंशन को आठ हजार से बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया है। इसका फायदा प्रदेश के तकरीबन आठ सौ परिवारों को मिलेगा ।
वहीं एनडीए/सीडीएस या समकक्ष लिखित रूप में परीक्षा पास करने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों को एसएसबी की तैयारी हेतु पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी प्रधान की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि इसके अलावा एक प्रकरण पूर्व के काफी वक्त से लंबित है।
जिसके तहत सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के बच्चों के पठन-पाठन में सुगमता हेतु हल्द्वानी में एक छात्रावास का भी निर्माण किया जाएगा। वहीं गढ़वाल व कुमाऊं में वीर नारियों व वीरता पदक से सुशोभित सैनिकों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। सैन्य धाम के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसके लिये समस्त आवश्यक व्यवस्था की जा रही हैं और सैन्य धाम शीग्र ही आकार लेने लगेगा।
वहीं सीएम धामी ने कहा कि साथ ही एक सितंबर से प्रदेश में सैनिक सम्मान यात्रा भी आयोजित की जायेगी । जिसके तहत देवभूमि के वीर शहीदों के स्वजन व वीरता पदक से सुशोभित सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। तथा सैन्य धाम के लिये वीर शहीदों के घर के आंगन की मिट्टी लाई जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!