आज सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला अमखोली में मुख्यमंत्री महा लक्ष्मी योजना किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने स्थानीय नागरिकों की समस्या को भी सुना गया। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हरिदत्त लोहानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनको नमन कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को महा लक्ष्मी किट कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने दी। विभिन्न समस्याओं को मंत्री जी ने मौके पर जाना। जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया। कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार महिलाओं की हितैषी है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है। वहीं आशाओं के लिए भी सरकार अच्छा फैसला लेने वाली है।
बताया कि ताकुला में अभी तक साढ़े चार साल में गैस गोदाम, पवार हाउस, बिभिन्न मोटर मार्ग, विभिन्न सीसी मार्ग, नहर निर्माण, स्कूल में फर्नीचर, हाई टेक पुलिस चौकी, शहीद मोहन सिंह मोटर मार्ग का कार्य किया। इसके अलावा अकेले ग्राम सभा अमखोली में साढ़े सात लाख रुपए से विकास कार्य किये गए हैं।
इस मौके पर मंत्री श्रीमती आर्य ने एक लाख 50 हज़ार रुपए की लागत से शिव मंदिर अमखोली का सौंदर्यीकरण विधायक निधि से करने की घोषणा की।इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्रीय मांग पत्र मंत्री जी को सौपा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ग्राम प्रधान अमखोली श्री प्रमोद लाल, मंडल अध्यक्ष ताकुला भूपाल सिंह रावत, महामंत्री जगदीश डंगवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश बिष्ट, ग्राम प्रधान संघटन अध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट, ग्राम प्रधान श्रीमती बीना, ग्राम प्रधान कांडे श्रीमती रंजना आर्य, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा देवी,सीडीपीओ विमल बाराकोटि, सुपरवाइजर श्रीमती राजकुमारी, वरिष्ठ सहायक गणेश शंकर आदि स्थनीय लोग मौजूद रहे।