बैठक में संज्ञान में लाया गया कि उत्तराखण्ड राज्य एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मध्य कई मसलों में सहमति के बाबजूद उत्तर प्रदेश द्वारा देयक एवं दायित्वों तथा कार्मियों के पुनरावंटन के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की कार्यावाही किया जाना है।
यहाँ भी पढ़े –एमडीडीए अधिकारियों की बैठक लेते कैबिनेट
इस सम्बन्ध में मा0 मंत्री द्वारा सचिव, पुनर्गठन को निर्देशित किया गया कि शीध्र ही मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एक बैठक बुला ली जाय, जिसमें लम्बित प्रकरणों पर विचार-विमर्श के पश्चात उत्तर प्रदेश के साथ बैठक की जायेगी। मा0 मंत्री ने शेष लम्बित प्रकरणों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।