माननीय आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री जी का बयान

 

अंतर्रराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर सूबे के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को आपदा सुरक्षित राज्य बनाने केलिए आम लोगों में प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जागरूकता लाने की सख्त जरूरत है। इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जायेगी। जिसके अंतर्गत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभागीय ढ़ांचे का सृजन किया जायेगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे। जिसके प्रथम चरण में युवक मंगल दलों, ग्राम प्रहरी एवं जन प्रतिनिधियों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य में आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य विश्वविद्यालयों में आपदा प्रबंधन को एक विषय के रूप में शामिल किया जायेगा तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से आपदा प्रबंधन पर सार्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स संचालित किये जायेंगे।
-डॉ. धनसिंह रावत, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री, उत्तराखंड सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here