टिहरी गढ़वाल में चलती मैक्स वाहन पर पहाड़ी से पत्थर. गिरने से चालक की मौत , दो बेटियां संग मां घायल

टिहरी गढ़वाल -पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करना बहुत ही दुर्लभ हो रहा है यहां की संकरी सड़कें वाहन चालकों और यत्रियों के लिएबड़ा ही जोखिम भरा हो रहा हैं। सड़कें पहले ही ख़राब हैं, लगातार इन दिनों बारिश से इन सड़कों की हालत बहुत ही ख़राब हो रही हैं। जिसके कारण यह सड़क दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। एक ऐसा मामला टिहरी जनपद से सामने आया है। जहां नरेंद्रनगर में रायवाला प्रतीतनगर से रुद्रप्रयाग जा रही मैक्स जीप (यूके 07 टीए 3244) के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में चालक की बहुत ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए । वहीं दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के समय मैक्स वाहन में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे। ये लोग रायवाला से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। जब मैक्स वाहन जैसे ही नरेंद्रनगर पहुंचा तो हिंडोलाखाल कुंजापुरी से डेढ़ सौ मीटर पूर्व पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने लगे। ये देख ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण रखने में असमर्थ हो गया । जिसके पश्चात मैक्स वाहन बेकाबू होकर पलट गया । जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ , यह दुर्घटना सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हुयी।
इस दुर्घटना में चालक सुनील भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी शिवपुरी तपोवन मुनिकीरेती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार नीलम धर्मपत्नी विजय प्रसाद (42) को मामूली चोट आयी है। वहीं नीलम की दो मासूम बेटियां 11 साल की आरुषि और 10 साल की अनुष्का हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जबकि पांच वर्ष के मासूम बेटे आरव को भी गंभीर चोटें आई हैं।इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया तथा घायलों को अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया । गंभीर रूप से घायल अनुष्का और आरव को इलाज के लिए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here