केन्द्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में पुस्तकोपहार समारोह का आयोजन किया गया | पुस्तकोपहार योजना केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ‘पेड़ बचाओ, कागज बचाओ’ पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है | इस योजना के तहत नए सत्र के प्रथम दिवस में ही बड़ी संख्या में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी अपनी पिछले सत्र की पुस्तकें लेकर आए |
प्रार्थना सभा में प्राचार्य, श्री माम चन्द जी ने पुस्तकें भेंट स्वरूप देने के कार्य को एक महान कार्य बताया| उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को काटने से बचाना है| तत्पश्चात विद्यार्थियों ने बड़े हर्ष एवं उत्साह से अपने से कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों को पुस्तकें उपहार स्वरूप दी | पुस्तकोपहार के माध्यम से अभिभावकों का आर्थिक बोझ कम होगा तथा पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सशक्त कदम होगा |
कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती रूचि अग्रवाल द्वारा किया गया |