हिंदुस्तान की अंतिम नगर पालिका जोशीमठ में एक महाविद्यालय है जिस महाविद्यालय का नाम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ है, आपको बता दें कि आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक रैली का आयोजन किया। जिस रैली के दौरान सभी छात्र छात्राओं ने जोशीमठ मुख्य बाजार से लेकर जोगी धारा तक स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया। आपको बता दें कि यह गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक चलेगा, छात्र छात्राओं का कहना है कि वह नमामि गंगे के तहत 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाएंगे। सभी छात्र छात्राओं ने कहा कि जहां पर भी गंदगी का अंबार लगा होगा वह हम लोग पूरी तरह से साफ करेंगे गौरतलब है कि आज सभी छात्र छात्राओं ने जोगी धारा में भी स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया बता दें कि जोगी धारा पर्यटकों की पहली पसंद मानी जाती है जहां पर पर्यटक 12 महीने सुंदर झरने का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। जिस कारण वहां पर काफी गंदगी का अंबार लग जाता है, जिसको देखते हुए आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जोगी धारा में सफाई अभियान चलाया, हालांकि सभी छात्र छात्राओं ने बाद में गढ़वाली धुनों पर सुंदर नृत्य का आयोजन भी किया गया । आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्रा किस प्रकार से जोगी धारा में सफाई का अभियान चलाते हुए देखे जा रहे हैं। देख सकते हैं कि किस प्रकार से छात्र छात्रा खुशी के मारे सुंदर गढ़वाली धुनों पर नृत्य का आयोजन करते हुए देखे जा रहे हैं।