13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

सुराज सेवा दल ने घंटाघर पर जनता से भीख मांग कर यूपीएल पिटकुल प्रबंध निदेशक को ठीक से आए पैसे किए मनीआर्डर

 

 

देहरादून :    सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी की अगुवाई में दिनांक 27 मई 2022 को इंद्रमणि बडोनी चौक घंटा घर पर जनता से भीख मांग कर यूपीसीएल/ पिटकुल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव के लिए भीख से आए पैसे मनी ऑर्डर किया! रमेश जोशी ने बताया कि ऊर्जा विभाग में प्रबंध निदेशक द्वारा लगभग 1000 करोड रुपए के घोटाले में संलिप्तता हैऔर कैग की ऑडिट रिपोर्ट मैं प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार उनके सुपुत्र के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में ठेकेदार के खाते से पैसा ट्रांसफर व पूल टेंडरिंग में उसी ठेकेदार के एक ही खाते से तीन बैंक ड्राफ्ट बनना! इस बात को दर्शाता है कि प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव व उनके पुत्र की इन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है

 

और प्रवीण टंडन जीएम लीगल की जांच रिपोर्ट में टंडन द्वारा स्पष्ट रूप से लिखा होना की नेक्सिस बन कर गठजोड़ कर अधिकारी व ठेकेदारों की मिलीभगत से कंपनी को दिए गए ठेके की स्टेट विजिलेंस से जांच होनी चाहिए!

लेकिन अब तक प्रबंध निदेशक यूपीसीएल पिटकुल श्री अनिल कुमार के कान से जू तक नहीं रेंगी और बिजली के दाम और महंगे करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई !वही अपने रिश्तेदारों को अहम पदों पर बैठाना और उनसे भी भ्रष्टाचार करवाना और आम जनमानस को परेशान कर बिजली की दरों में लगातार वृद्धि करना प्रदेश के लिए सिरदर्द बन चुका है! घोटाले करें विभाग/ भुगतान करे जनता।

 

इससे भी इनका पेट नहीं भर रहा इसलिए आज सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों ने आम जनमानस से भीख मांगी और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर जेल भेज कर उनकी समस्त संपत्ति सरकार में विलीन कर बिजली की दरों को कम करने की मांग की!

कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र पन्त, प्रकाश, उज्जवल, संजय, मोहिनी, बबिता, अंजू, मोनिका, शशि, सुचेत, पूजा, सुनीता,सुरेंद्र, उमेश, राधे सुमनलता, राजपाल आदि उपस्थित रहे!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!