कांग्रेस प्रत्याशी ने मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
Uttarakhand Election 2022 मतदान के बाद डीडीहाट के भैंस्यूड़ी में कुछ लोगों ने पार्टी की। इस पार्टी में तल्ला भैंस्यूड़ी निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता रामी राम पुत्र तेज राम को भी बुलाया गया। पार्टी के दौरान रामी राम गंभीर घायल हो गया और उसके सिर पर चोट आ गई।संवाद सूत्र, डीडीहाट : मतदान तिथि की सायं डीडीहाट विधानसभा के भैंस्यूड़ी गांव में संदिग्ध हालत में घायल कांग्रेस कार्यकर्ता की बरेली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। कार्यकर्ता की मौत को लेकर स्वजनों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना है। कांग्रेस प्रत्याशी ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंप पर तत्काल इस मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।हल्द्वानी से भी उसे बरेली भेज दिया गया। बरेली में बुधवार की रात्रि उसकी मौत हो गई । इस मामले में स्वजनों ने राजस्व पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें चार लोगों पर शक जताया गया है। इधर रामी राम की मौत के बाद मामला गरमाने लगा है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल ने डीडीहाट में तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस संदिग्ध मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक के दो छोटे -छोटे बच्चे हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या ने बताया कि मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में राजस्व टीम गठित की गई है। जांच टीम इस मामले की जांच करेगी। मृतक के घायल होने के कारणों का पता लगाएगी। मामला दुर्घटना है या फिर हत्या इसका भी पता लगाया जा रहा है। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही होगी। स्वजनों ने इसे हत्या बताते हुए चार लोगों पर शक जताया है। अभी तक किसी के खिलाफ नामजद तहरीर नहीं मिली है। कांग्रेस ने तीन दिन के भीतर इस मामले की जांच कर गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है। एसडीएम का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया है।