10.3 C
Dehradun
Thursday, December 12, 2024

नाबालिग छात्रा संदिग्ध मौत मामलाः गलत फहमी में इंटेलिजेंस के जवान के साथ मारपीट

देहरादून। गुरूवार को दून में संदिग्ध हालत में हुई नाबालिग छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों को उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना लिया है। एतियात के तौर पर शुक्रवार को भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह गलतफहमी में लोगों ने इंटेलिजेंस के जवान के साथ मारपीट कर डाली। किसी तरह से सूझबूझ के साथ मामले को नियंत्रण में किया गया।
मृतक के परिजन इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रही है। गहमागहमी के बीच पुलिस ने परिजनों को मनाया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को साथ ले गए। नाबालिग छात्रा की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। उधर परिजनों और स्थानीय लोगों में छात्रा की मौत से भारी आक्रोश है। आम लोग लगातार पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते रहे हैं। हालांकि छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी तरह की कोई गंभीर चोटें या दुराचार की बात सामने नहीं आई है। लेकिन परिजन लूथरा परिवार पर छात्रा के साथ मारपीट करने की बात कहते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। स्थानीय लोग सुबह से ही मृतक छात्रा के घर पर डटे रहे। इस गहमागहमी में इंटेलिजेंस के एक जवान जो कि इस घटना की रिपोर्ट कार्यालय में दे रहा था, उसे सुबह के समय लोगों ने घेर लिया और मारपीट भी की। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि पुलिस इस मामले में गलत रिपोर्ट आगे दे रही है। इसी गलतफहमी के कारण इंटेलिजेंस के जवान को क्षेत्रीय लोगों ने घेर कर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद इंटेलिजेंस के तमाम जवान यहां पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस भी यहां पर पहुंच गई और हालात को नियंत्रण में लिया। कई घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को मनाया जा सका। उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!