करोना के कारण जहा एक तरफ लोग बीमारी से परेशान है वही दूसरी तरफ लॉक डाउन ने लोगो की आर्थिक रूप से कमर तोड़ कर रख दी है। पिछले साल लगे करोना लॉक डाउन से अभी लोग उबरे भी नही थे की इस साल करोना की दूसरी लहर की वजह से लोगो के कारोबार पूरी तरह थप हो गए है कुछ कारोबारी तो ऐसे है जो करोना कर्फ्यू के कारण पूरी तरह कर्ज में डूब चुके है।
उत्तराखंड में टैक्सी और कैब चलाने वाले लोगो के कुछ ऐसे ही हालात है। टैक्सी वर्कर्स यूनियन के लोगो का कहना है की करोना की वजह से उनके हालत बद से बदतर होते जा रहे है टैक्सी न चलने की वजह से सभी टैक्सी संचालक कर्ज़ में डूब चुके है जबकि वह अपनी समस्या को लेकर कई बार सरकार से वार्ता कर चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है टैक्सी वर्कर्स यूनियन का कहना है की सरकार उनका 2 साल का टैक्स माफ करे और सभी टैक्सी संचालको की आर्थिक रूप से मदद करें ताकि इस करोना काल में वह अपने परिवार का जीवन यापन कर सके।
-rachna rawat