शहीद लांस नायक चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर पहुंचा हल्द्वानी, शहीद को दी नम आंखों से विदाई
स्थान – हल्द्वानी
एंकर – सियाचिन में शहीद चंद्रशेखर हर्बोला के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया, इससे पहले उनका पार्थिव शरीर डहरिया, धानमिल स्थित उनके आवास पर पहुंचा। सीएम पुष्कर धामी ने शहीद की पत्नी शांति देवी को ढांढस बंधाया। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को स्थित चित्रशिला घाट के लिए लेकर जाया गया, वहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके
पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन के साथ में सेना के अफसर मौजूद रहे। शहीद की दोनों बेटियों ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। शहीद लांस नायक चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर पहुंचा हल्द्वानी,19- कुमाऊँ रेजीमेंट ने सियाचीन की पहाड़ियों पर आपरेशन मेघदूत के दौरान शहीद हुए थे चन्द्रशेखर हर्बोला,38 वर्ष पूर्व सियाचिन में शहीद हुए थे चन्द्रशेखर हर्बोला,38 वर्ष से बर्फ में दबा था चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर,शहीद चन्द्रशेखर हर्बोला को अंतिम विदाई देने को उमड़ा जन सैलाब