राजधानी देहरादून तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में आज यानि शनिवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके कारण रात में होने वाली ठंड में भी इजाफा हो सकता है। शनिवार की सुबह राजधानी देहरादून में धूप खिली रही लेकिन धूप में गरमाहट न के बराबर रही । यदि पहाड़ी इलाकों की बात करे तो में यहां भी धूप खिली रही। तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा और साथ ही शीत लहर भी जारी रही ।
उधर हरिद्वार और कोटद्वार के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है। चमोली जनपद के कई गांवों में पेयजल की लाइन जम गई हैं। मौसम विभाग ने आज सभी क्षेत्रों में सामान्य से चार से पांच डिग्री तक कम तापमान रहने की संभावना जतायी है।देहरादून में तो आज बहुत ही ज्यादा ठण्ड बढ़ गयी हैं। मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने शीतलहर की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।मौसम केंद्र के मुताबिक अगले चार पांच दिन शीतलहर और पाला गिरने से कड़ाके की ठंड होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार से शीतलहर शुरू हो जाएगी।