बागेश्वर में सरयू नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल की हालत खस्ता ,गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

जनपद बागेश्वर में सरयू नदी पर इन दिनों 3.16 करोड़ की लागत से बड़े जोरों-शोरों से पुल का निर्माण रहा है।दरअसल पुल की तैयार होने से पूर्व ही हालत खस्ता हो गई है।बता दे की बागेश्वर जिले के सरयू नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल की हालत बनने से पहले ही ख़राब हो रही है जिसका एक ओर
का हिस्सा झुक गया है। पुल के झुकने के साथ ही कार्य करवाने वाली संस्था पर तमाम प्रकार के सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी निर्माण कार्य के दौरान इस प्रकार की समस्या आई बल्कि । उत्तराखंड में अनेक कंस्ट्रक्शन काम में निर्माण संस्था द्वारा घटिया सामान के इस्तेमाल करने की वजह से इस प्रकार की खबरें अक्सर सुनने एवं देखने को मिलती हैं।
वहीं इस निर्माणाधीन पुल की ख़राब हालत को देख कर लोग यह तक कह रहे हैं कि बनने से पहले ही पुल कहीं पूरी तरह क्षतिग्रस्त ना हो जाए।साथ ही पुल को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही पुल का निर्माण कर रही कंपनी के ऊपर भी बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं।बता दें कि बागेश्वर के सरयू बगड़ में बागनाथ मंदिर के समीप सरयू नदी के ऊपर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल की लागत 3.16 करोड रुपए बताई जा रही है। यह पुल नुमाइश खेत के पास विकास भवन रोड पर जाकर मिलता है। 70 मीटर स्पान स्टील का यह पुल कई लोगों के लिए सौगात है लेकिन फिलहाल तो इस पर सवाल उठ खड़े हुए है ,क्योंकि पुल की हालत काफी खराब हो गई है और पुल एक तरफ से पूर्णरूप से झुक गया है। पुल की इस तस्वीर से साफ साफ प्रतीत हो रहा है की यह कोई बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।
इस पुल के निर्माण को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। उत्तरायणी मेले में नुमाइश खेत मैदान तक आवाजाही करने के लिए लोगों को सरयू नदी को पार करना पड़ता है और हर साल नगरपालिका द्वारा मेले के समय नदी पार करने के लिए एक लोहे का अस्थाई पुल तैयार किया जाता है जिसको मेला संपन्न होने के पश्चात हटा दिया जाता है। लंबे वक्त से इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोग द्वारा सरयू बगड़ से नुमाइश खेत तक जाने के लिए एक स्थाई पुल बनाने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को मध्यनजर रखते हुए विधायक ने पुल का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था जिसे शासन ने पास था और बाद में पुल का निर्माण कार्य भी आरम्भ हो गया मगर लेकिन निर्माण कार्य के दौरान ही पुल की हालत जर्जर हो गई है। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग पुल बनाने का काम कर रही है परन्तु संस्था की तरफ से लापरवाही के कारण पुल बनने से से पहले ही एक तरफ से झुक गया है।सहायक अधिशासी अभियंता ने बताया कि जैक स्लिप होने की वजह से पुल के एक छोर पर झुकाव हो गया है और इस पुल को ठीक करने का कार्य संस्था के द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here