हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध राजधानी देहरादून और हरिद्वार जिलों के महाविद्यालयों में कोविड कर्फ्यू के दौरान स्थगित हुई परीक्षाएं अब सात व आठ सितंबर को होंगी। विश्वविद्यालय की तरफ स्थगित परीक्षाओं को नई आगामी तिथियों में कराने हेतु निर्देश के बाद छात्रों द्वारा आंदोलन वापस ले लिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि कोविड कर्फ्यू में गत 23 और 24 अप्रैल को हरिद्वार और देहरादून के जिलाधिकारियों के निर्देश के पश्चात महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जबकि, अन्य जनपदों मेें इन तिथियों में यह परीक्षाएं हो गई थी। अब विश्वविद्यालय ने इन दोनों जनपदों के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया जा रहा था। जिस के चलते ऐसे छात्रों का साल खराब हो रहा था। इसे लेकर छात्रों ने आंदोलन किया था। डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में छात्रों ने इसके लिए पूर्व के दिनों तालबंदी करते हुए प्रवेश प्रक्रिया का भी विरोध किया था। इसे मध्यनजर रखते हुए विश्वविद्यालय ने अब इन दोनों दिन की परीक्षाओं को क्रमश: सात और आठ सितंबर को करने का निर्णय लिया है। डीएवी पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने इसकी पुष्टि भी की है।