13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

मौसम का कहर जारी 24 लाख से भरा एटीएम पानी में बहा

उत्तरकाशी जनपद :इन दिनों लगातार मौसम का कहर जारी है कहीं पर मौसम के चलते सड़कें टूट रही है तो कहीं पर लैंडस्लाइड हो रही है। कहीं पर गांव के संपर्क मार्ग टूट रहे हैं तो वही रुपयों से भरा एटीएम बह जाने की खबर सामने आ रही है आपको बताते चलें कि उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है यहां पर कुमोला नदी भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई है जिसकी चपेट में आने से 8 दुकाने बह गई यही नहीं बल्कि इसके अलावा एक पीएनबी का एटीएम भी पानी की चपेट में आने से बह गया है ।वही गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। वह हाल मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद है तो वही पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी के मुताबिक बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे। ऐसे में काफी नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी जांच की जा रही है की एटीएम में कितना कैश शेष बचा था ।वही अभी भी कई आवासीय मकान और दुकानों मेंअभी भी खतरा बना हुआ है ।वहीं पुरोला तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत आसपास के मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं ।वही इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश से नुकसान होने की खबर लगातार बनी हुई है जिले में भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित है ।तो व वहीं जगह-जगह वाहन फसने के चलते लोग परेशान हैं लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आपको बताते चलें कि देहरादून जिले की विकास नगर तहसील के छरबा गांव में लगातार हो रही भारी बारिश के चलतेआज सुबह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए और हालात इतने खराब हो गए कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा वह सूचना पर पहुंची टीम ने मौके पर वहां फंसे लोगों को बचाया साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!