खबर का हुआ असर पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने किया उत्तराखंड खबर का धन्यवाद

आज चंद्रबनी वार्ड 91 में तिरुपति सीमेंट प्रोडक्ट के प्रबन्धक श्रीमान बी के चौहान के सौजन्य से सौ गरीब विकलांग व्यक्तियों विधवा महिलाओं को कच्चे राशन की किट वितरण की गयी इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने दानदाताओं का धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओ बी सी मोर्चा श्रीमान रामपाल राठौर जे ई जलनिगम श्रीमान अनुराग अग्रवाल आशुतोष जी अनिल ढकाल शान्ति रावत तनवीर अली नमिता रावत राधेश्याम कश्यप व ग्रामीण उपस्थित थे

हुआ खबर का असर बता दे की कुछ दिनों पूर्व सहसपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर चंद्रबनी आर्केडिया ग्रांट व ईसटहोप टाउन में पेयजल आपूर्ति हेतु खोदी गई सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड देहरादून के सहायक अभियंता श्रीमान नीरज त्रिपाठी को बुलाकर बरसात से पूर्व निर्माण करवाने हेतु निर्देशित किया गया था।जिसकी खबर चलने से असर देखने को मिला है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। सुखबीर सिंह बुटोला ने बताया की सड़क निर्माण का कार्य चल रहा हैऔर कैलाशपुर, पिथोवाला में सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here