20.2 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना बेहद ही चिंतनीयः कलेर

देहरादून। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने एक वक्तव्य मंे कहा हमारी देवभूमि संपूर्ण राष्ट्र को आस्था व विश्वास के लिए प्रेरित करती आई है लेकिन हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना बेहद ही चिंतनीय है, अब से पूर्व भी प्रशासन द्वारा राज्य में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होती रही है लेकिन जब भाजपा सरकार को जनहित में किये जा रहे कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखने का समय आता है तभी इस प्रकार की प्रायोजित घटनाओं को तूल देकर अपनी नाकामियों को छिपाने का प्रयास किया जाता है।
देवभूमि की जनता सदैव से ही आपसी भाईचारे व विश्वास को महत्ता देती रही है लेकिन भाजपा सरकार मंे हुई हल्द्वानी की घटना ने आज राष्ट्र में देवभूमि की साख को बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिस राज्य में वैमनस्य, द्वेष से पहले मानवता को स्थान दिया जाता है वहाँ इस प्रकार के कृत्य वर्तमान सरकार पर बड़ा सवाल खडा कर रहे हैं। मैं हल्द्वानी की जनता से विनम्र अपील करता हूँ सभी शांति व्यवस्था बनाने मे प्रशासन को सहयोग करें, किसी भी नेता व दल द्वारा भ्रमित होकर कोई भी हिंसा न करें। हमें उत्तराखंड को गुजरात व उत्तर प्रदेश नहीं बनने देना है, राज्य के नागरिकों ने प्रतिभा के आधार पर हमेशा ही राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति से सभी को आकर्षित किया है हमें उसी रास्ते पर चलकर राज्य को सशक्त बनाना है, क्योंकि जब भी इस प्रकार की घटनाएं होती है तो किसी भी राजनेता के परिवार के लोग इन विवादांे मंे सम्मिलित नहीं होते, जबकि आम जनता को आस्था के नाम पर भ्रमित कर उनके परिवार जनों को दंगांे मे आगे आकर जान माल के नुकसान के लिया तैयार कर दिया जाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!