27.2 C
Dehradun
Tuesday, October 22, 2024

उत्तराखंड में पशुपालकों की आय होगी दोगुनी,प्रदेश में मजबूत होंगी पशुपालन सेवायें- सौरभ बहुगुणा।

पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को दी जा रही है डोर टू डोर सेवायें– डाॅ प्रेम कुमार।
पशुपालन मंत्री नें किया पशु चिकित्सालय बालावाला के मुख्य भवन व आवासीय भवनों का भूमि पूजन और शिल्यानास
स्थानीय विधायक और विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
223.08 लाख की लागत से बनेगा भवन।

देहरादून के पशुचिकित्सालय बालावाला में आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा नें पशु चिकित्सालय के नये मुख्य भवन व आवासीय भवनों का भूमि पूजन और शिल्यानास किया। इस अवसर पर उन्होने बालावाला की जनता को नये भवन स्वीकृति की बधाई देते हुये कहा की चिकित्सालय का भवन बनने से पशुपालको को बेहतर चिकित्सा सेवायें मिलेंगी। उन्होने कहा की सरकार उत्तराखंड में पशुपालकों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की पशुपालको की हर समस्या का निराकरण करना सरकार की प्राथमिकता है।

निदेशक पशुपालन डाॅ प्रेम कुमार नें कहा की पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालको को डोर टू डोर सेवायें दी जा रही है। प्रदेश में जीर्ण शीर्ण पडे पशु चिकित्सालयों का नवनिर्माण किया जा रहा है।

मुख्य पशचिकित्साधिकारी डाॅ विद्यासागर कापडी नें कहा की देहरादून में पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालको को बेहतर पशु सेवाओं के साथ साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उक्त भवन 223.08 लाख रूपये की लागत से बनेगा। जिसके बाद कर्मियों के आवासीय भवन भी बनाये जायेगें।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ कैलाश उनियाल नें किया। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों को हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में शरीक होने वाले सभी अतिथियों का पशुपालन विभाग की ओर से माल्यार्पण, बुके और स्मृति-चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पशु चिकित्सालय बालावाला के पशु चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेंद्र बिष्ट, भवन निर्माण ऐंजेसी उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण इकाई विकासनगर के परियोजना प्रबंधक इंजीनियर सी. पी .एस. रावत, सहायक अभियंता इंजीनियर सुभाष भट्ट, अपर सहायक अभिंयता इंजीनियर प्रकाश जोशी, पार्षद प्रशांत खरोला, पार्षद जगदीश सेमवाल, पार्षद रवि गुसाईं, पार्षद स्वाति डोभाल, अशोक पंवार, नरेंद्र बिष्ट, विनोद कुमार, वैक्सीनेटर प्रेम सिंह कंडारी, प्रकाश कुमेडी, पशुधन सहायक वीरेंद्र सिंह नेगी सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!