उत्तराखंड खबर डेस्क
पौड़ी।राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है।वहीं राज्य सरकार कोरोना संकमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है।बता दे की पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत प्राचीन एवं प्रसिद्ध मुंडनेश्वर स्थित खैरालिंग महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष 6 और 7 जून को मेला लगता था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे। वहीं मेला कोरोना के चलते लगातार दूसरे साल भी स्थगित कर दिया गया है। मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए इस साल भी खैरालिंग मुंडेश्वर महादेव मेले को स्थगित किया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में किसी भी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मेले में पुजारी और मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे और विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी ।
-rachna rawat